खेल

चौथा टेस्ट मैच ड्रा, भारत ने 2—1 से जीत ली सीरीज, अब WTC के फायनल में होगा मुकाबला

अहमदाबाद। बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रा के साथ समाप्त हो गया। इस सीरीज में भारत 2—1 से जीत दर्ज करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत ली है। इसके बाद भारत—ऑस्ट्रेलिया का सीधा मुकाबला WTC के फायनल में होगा, जो लंदन में खेला जाएगा। 

बॉर्डर—गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद मौजूद थे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी शामिल हुए थे। दोनों देश के प्रमुखों ने अपनी—अपनी टीमों को कैप भेंट किया था और पहले दिन के मैच का लुत्फ भी स्टेडियम में बैठकर उठाया था। 
 

ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत की और पहली पारी में 480 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 571 रन ठोंके। इसके बाद 91 रनों की बढ़त को कम करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन था। लिहाजा दोनों ही टीमों के कप्तानों ने मैच का कोई नतीजा नहीं निकलते देख, मैच को ड्रा घोषित करने का फैसला लिया।