खेल

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्ण कालिक हेड कोच होंगे सनथ जयसूर्या

डेस्क। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को श्रीलंका टीम का पूर्ण कालिक हेड कोच नियुक्त कर दिया है। जयसूर्या के नियुक्ति की यह जानकारी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकृत अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर साझा की है।

 

श्रीलंकाई क्रिकेट ने अपने एक्स पर लिखा कि काफी खुशी हो रही है ये एलान करते हुए कि सनथ जयसूर्या को टीम का हेड कोच बना दिया गया है। श्रीलंकाई क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिला हाल ही में सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया। इन सभी सीरीज में जयसूर्या अंतिरम मुख्य कोच रहे। अब 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक जयसूर्या ये कार्यकाल संभालेंगे।