खेल

LATEST NEWS : शुरू होते ही लड़खड़ाई टीम इंडिया... सलामी दोनों बल्लेबाज सहित टॉप ऑर्डर फेल

मुंबई। भारत—ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से वन—डे मैच सीरीज शुरू हुआ है। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत का यह फैसला उस वक्त सही लगा, जब भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया और 36 ओवर पूरे होने से पहले ही पूरी टीम को ढेर कर दिया। 

इसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की शुरूआत की। ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उसके बाद टॉप ऑर्डर पर भरोसा था, लेकिन वे भी सस्ते में निपट गए और महज 13 ओवरों में चार विकेट गिर गए। 
 

ऑसट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया है। चार विकेट के नुकसान पर भारत 80 रन बना चुका है। हाथ में अभी भी 6 विकेट हैं, तो 32 ओवर खेलने के लिए बाकी हैं। क्रीज पर लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या 23 व 24 रनों के निजी स्कोर पर पारी को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं।