छत्तीसगढ़

फर्जी एनेस्थियोलाजिस्ट गिरफ्तार, ओडिशा के डाक्टर का सर्टिफिकेट का किया दुरूपयोग

रायपुर। राजधानी रायपुर,बलौदाबाजर और भाठापारा के अस्पतालों में आन काल ड्यूटी देने वाले फर्जी एनेस्थियोलाजिस्ट यानी वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में इस बात की जानकारी सामने आई है कि यह फर्जी डाक्टर बलौदाबाजार के साथ राजधानी रायपुर के कई बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहा था। पकड़ गया युवक धमतरी जिले का बताया जा रहा है। 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के कसडोल स्थित आद्या अस्पताल के डायरेक्टर डा.आरएस जोशी ने थाने में इस फर्जी एनेस्थियोलाजिस्ट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि फर्जी एनेस्थियोलाजिस्ट डाक्टर का नाम गौरी श्याम नंदा है।  डा. जोशी ने छत्तीसगढ़ मेडिकल कौसिल की वेबसाइट में इस डाक्टर के संबंध में जानकारी हासिल की तो उन्हें संदेह हुआ। इसी संदेङ केआधार पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। 
 
 
शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और डाक्टर को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में कथित फर्जी एनेस्थियोलाजिस्ट डाक्टर ने अपना नाम श्याम कोसले बताया। उसने बताया कि वह धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक के ग्राम बंगोली का निवासी है। 
 
पुलिस ने बताया कि श्याम कोसले ने डा. गौरी श्याम नंदा का सर्टिफिकेट हासिल किया। इसके बाद उस सर्टिफिकेट में अपनी तस्वीर लगाकर प्रैक्टिस करने लगा। फिलहाल वह बलौदाबाजार स्थित श्रीराम अस्पताल में एक साल से सेवाएं दे रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजधानी के मित्तल अस्पताल, बलौदाबाजार के आनंद अस्पताल, ओमकार अस्पताल, वाजपेयी नर्सिंग होम के साथ भाठापारा के वर्मा अस्पताल में भी सेवाएं  दे चुका है।