लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
2023-04-05 11:48 AM
250
रायपुर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा ने राखी थाने में एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा अनुशा शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल ब्लाक सी उपरवारा में रहती है। वह 2 फरवरी की रात 8.15 बजे आईडीबीआई बैंक के एटीएम में पैसा निकालने मोबाईल चलाते हुए जा रही थी। एटीएम में कोई व्यक्ति पैसा निकाल रहा था, तो प्रार्थिया मोबाईल चलाते थोडा आगे निकल गई उसी समय एक मोटर साइकिल में सवार अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के पीछे से आकर उसके हाथ में रखे मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही वहां से गुजरी गाड़ियों के संबंध में जानकारी एकत्र की। इस दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी आकाश भारती को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर हुए चोरी किया एक नग आई फोन पुलिस को दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ग्राम झांसी अभनपुर का निवासी है।