छत्तीसगढ़

विधायक के गांव में डायरिया ने दी दस्तक, 40 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में मौसमी बीमारियों ने चिंता बढ़ा दी है। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का गृहग्राम देवारीभाट भी डायरिया  की चपेट में है, जहां तीन दिनों में करीब 40 ग्रामीण बीमार होकर अस्पताल पहुंचे। सिविल अस्पताल में बेड की कमी से कई मरीजों को दवा देकर घर भेजना पड़ा और कुछ को निजी अस्पताल जाना पड़ा। हालात गंभीर देख स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैम्प लगाया।

खबर चलने के बाद विधायक ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों को हर मरीज का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वच्छ पानी, क्लोरीनेशन और जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। पीएचई विभाग को पाइपलाइन की त्वरित मरम्मत और अस्पताल में साफ-सफाई की सख्त हिदायत दी।