छत्तीसगढ़

CG BREAKING : नदी में बहती मिली युवक की लाश... नहीं हो पाई है शिनाख्त... प्रयास में जुटी पुलिस

राजधानी रायपुर से बिलासपुर मार्ग पर स्थित सिमगा थाना क्षेत्र शिवनाथ नदी में एक युवक की बहती हुई लाश मिली है। पानी में काफी देर तक रहने की वजह से युवक का शरीर फुल गया है, जिसकी वजह से चेहरा सही तरह से समझ नहीं आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल लिया है, फिलहाल अज्ञात शख्स के तौर पर मर्ग कायम किया गया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 
 
जानकारी के मुताबिक सिमगा बेमेतरा मार्ग पर शिवनाथ नदी के पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का बहता हुआ शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर सिमगा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। सिमगा थाना प्रभारी के मुताबिक मृत युवक ने आसमानी जींस और कत्थे रंग टी शर्ट पहना है। उम्र को लेकर 30—35 वर्ष होने का अनुमान है। 
 
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को युवक के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है, लिहाजा आसपास के थानों में सूचना दी गई है। युवक का शव बहते हुए आया है, इसलिए यह रायपुर तरफ का हो सकता है। फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।