रेल यात्रियों को राहत, आज से चलेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस, 21 अन्य ट्रेनें रहेगी रद्द
2023-04-10 12:39 PM
196
रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुली रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल से चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते रायपुर से होकर गुजरने वाली काफी ट्रेनें प्रभावित है। इस बीच रेलवे यात्रियों की लिए यह राहत भरी खबर है कि पांच अप्रैल से रद्द दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 10 अप्रैल से पटरी पर आ रही है।
साउथ बिहार ट्रेन छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन है। छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए लोग इसी ट्रेन से आना जाना करते हैं। ये ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से बनकर सुबह 7.25 बजे चलती है और 1113 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके दूसरे दिन सुबह 7.45 बजे राजेंद्र नगर बिहार रेलवे स्टेशन में खत्म होती है।
आंदोलन के चलते अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस, एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, नांदेड सांतरागाछी एक्सप्रेस और हावड़ा- सीएसएमटी एक्सप्रेस रद रहेगी।