छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां तीन दिन से लापता शिक्षिका की लाश मिली है। मौत को लेकर स्थित स्पष्ट नहीं हो पाई है, तो मामले में कई पेंच भी नजर आ रहे हैं। शिक्षिका की लाश मिलने से पहले एक लावारिस कार पुलिस को मिली, जिसमें शिक्षिका के दस्तावेज मौजूद थे, पर रिश्तेदारों के मुताबिक मिली कार शिक्षिका की नहीं है... ऐसे में मामला उलझ गया है।
मिल रही खबर के मुताबिक कुनकुरी पुलिस सलीहा टोली के पास एक लावारिस कार मिली। जिसकी पड़ताल के बाद उसमें से जो दस्तावेज बरामद हुए, वह एक शिक्षिका के थे। पुलिस उन दस्तावेजों के आधार पर वाहन मालिक की तलाश कर ही रही थी कि उस शिक्षिका की लाश मिलने की खबर पुलिस को मिली, जिसके दस्तावेज कार से बरामद किए गए थे।
कुनकुरी थाना प्रभारी एल आर चौहान के मुताबिक़ लोधमा के पास नदी के किनारे एक महिला का शव पाए जाने की खबर आई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पड़ताल की तो पता चला कि वह वही महिला शिक्षिका है जिसकी कार (centro zing) को सलीहा टोली से लावारिस हालत में बरामद किया गया था । थाना प्रभारी ने बताया की शव की पहचान कर ली गई है। शव लापता शिक्षिका शीलवंती हंसरा का ही है । मृत शिक्षिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि मृतिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। 3 दिन पहले वह घर से निकली थी । सोमवार को सुबह सुबह पुलिस थाना कुनकुरी को सूचना मिली की सलीहा टोली नर्सरी के पास एक कार लावारिश हालत में खड़ी है । पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने ले आई । कार का निरीक्षण किया गया तो कार के भीतर परीक्षा से संबंधित answer seat ,ATM कार्ड,और फोटो कार के भीतर रखा था।
इस पूरे मामले में चौंकाने और पुलिस को उलझन में डालने वाली बात यह है कि जिस गाड़ी में मृतिका के डाक्यूमेंट्स मिले हैं रिश्तेदारों के मुताबिक वह कार मृतिका की नहीं है। मृतिका के पास दूसरी कार है। अब सवाल यह है कि महिला के कागजात इस कार में कैसे आए। कहीं कोई सोची समझी साजिश के तहत महिला की हत्या तो नहीं कर दी गई ? बहरहाल पूरे मामले की जांच पुलिस के अफसर कर रहे हैं।