छत्तीसगढ़

CG BREAKING : मां देखती रह गई... बुआ जान पर खेलकर कुआं में कूद गई... और भतीजे को सलामत बचा लाई

गरियाबंद जिले में डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते कुएं में गिर गया। इसके बाद उसकी बुआ ने कुएं में छलांग लगाकर बच्चे को बाहर ले आई। हालांकि जब तक उसे निकाला गया, बच्चे की सांसें थम सी गई थी, लेकिन उसकी बुआ ने हार नहीं मानी और उसे तत्काल मुंह से सांसें दी। आखिरकार इस कोशिश में बुआ और जिंदगी दोनों की जीत हुई। इस हादसे में बच्चे के फेफड़े में पानी भर गया है, जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं बुआ का पैर फेक्चर हो गया है। 

मामला गरियाबंद जिले के केरेगांव का है, जहां रविवार शाम को हर्ष ध्रुव नाम का बच्चा घर पर खेल रहा था। शाम के वक्त घर पर कोई भी पुरुष नहीं था। बच्चे की मां और अन्य लोग अपने-अपने काम पर व्यस्त थे। इस दौरान बच्चे की दादी को कुएं में जोर से गिरने की आवाज आई। तब जाकर उसने देखा कि हर्ष कुएं में गिर गया है।

इसके बाद चीख पुकार मच गई। बच्चे की मां भी मौके पर पहुंची। मगर आनन-फानन में उसकी भी हिम्मत नहीं हुई कि वह कुएं में कूद जाए। इस बीच बच्चे की बुआ गायत्री ध्रुव कुएं में कूद गई और बच्चे को मौत के मुंह से निकाल ले आई।

आस-पास के लोगों ने तुरंत रस्सी दी। तब गायत्री बच्चे को लेकर ऊपर आई। लेकिन बच्चे की सांसें नहीं चल रही थी। इस पर गायत्री ने उसे उल्टा किया, उसके पेट को दबाया। फिर उसके मुंह से काफी पानी निकला तो उसकी सांस लौटी। इसके बाद तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रायपुर रेफर किया गया है।