रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के बिरनपुर में जिस युवक की हत्या हुई थी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके प्रति संवेदना प्रकट की है। इसके साथ ही सीएम बघेल ने मृतक युवक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की, तो परिवार के लिए 10 लाख रुपए के आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है।
बिरनपुर हत्याकांड को लेकर क्षेत्र के साथ प्रदेशभर के साहू समाज में काफी नाराजगी का माहौल बना हुआ है। बीते चार दिनों से पूरा प्रदेश इस हत्याकांड की आग में झुलस रहा है। वहीं पुलिस लगातार इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जूझ रही है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखाई है।
बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर चर्चा की, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने संभाग आयुक्त के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश दिए हैं और एक सप्ताह के भीतर जाँच कर रिपोर्ट पेश करने कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।