छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे उच्च स्तरीय बैठक, इन मुद्दों को लेकर होगा मंथन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार चिंतित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर उच्च स्तरीय बैक बुलाई है। बैठक में प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों  को संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेने की बात कहीं। उन्होंने अधिकारियों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने पूरे प्रदेश में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी के साथ माकड्रिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। वे राजधानी रायपुर की तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे है। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के क़ानून-व्यवस्था की स्थिति की भी की समीक्षा कर रहे है। 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद, बंद के दौरान हुई तोड़फोड़ की जानकारी ली और अधिकारियों को स्थिति से शांति प्रिय ढंग से निपटने के निर्देश दिए। बतादें कि 10 अप्रैल  को बंद के दौरान राजधानी में बस से तोड़फोड़ की गई थी।
 
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण व आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संभागों के आयुक्तों, सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ के साथ बैठक करने के निर्देश सीएम ने  दिए है।