छत्तीसगढ़

सुकमा में जवानों ने 3 खूंखार माओवादियों का किया एनकाउंटर

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुठभेड़ में जवानों तीन खूंखार नक्सलियों को मौत के घाट  उतार दिया है। वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुकमा एसपी लगातार जवानों के संपर्क में हैं।

मारे गए तीनों नक्सलियों में जनमिलिसिया कमांडर स्नाइपर स्पेशलिस्ट एरिया कमेटी सदस्य माड़वी देवा, CNM कमांडर पोड़ियम गंगी और किस्टाराम की एरिया कमेटी सदस्य (इंचार्ज सचिव) सोड़ी गंगी शामिल है। तीनों ही नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहें हैं।