छत्तीसगढ़

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो दिनों के भीतर... दो हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट... एक्टिव मरीजों की संख्या में एक बारगी इजाफा

छत्तीसगढ़ में अब लगातार कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है। पहले धमतरी में, उसके बाद मोहला—मानपुर और अब सूरजपुर व बीजापुर से ताजा मामला निकलकर सामने आ रहा है, जहां पर कुल 35 स्कूली बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। एक दिन पहले सूरजपुर के कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में 17 छात्राएं पॉजिटिव मिली थी, तो अब बीजापुर के दो बालक आश्रमों के 18 बच्चों को संक्रमित पाया गया है। 

बीजापुर मे आज दो बालक आश्रमों के 18 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से शिक्षा विभाग के साथ ही पूरे इलाके मे हड़कंप मंच गया है। बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ के बीएमओ नें एक टीम भेज कर आश्रम के 89 बच्चों के सैम्पलों की जांच कराई थी। इसमें 18 बच्चों में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भैरमगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी संदीप कश्यप ने बताया कि हिंगुम और छोटेपल्ली में स्थित बालक आश्रम के 18 बच्चों की एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है।

राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पाजिटिविटी रेट बढ़कर 6.23 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विदित है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपात बैठक लेकर स्थिति की उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की और रोकथाम के सभी एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए। इसमें जांच में तेजी लाना भी शामिल हैं।