कोरोना काल में दिवंगत शिक्षक पति के पेंशन के लिए ठोकरे खा रही पत्नी, विधायक से लगाई न्याय की गुहार
कवर्धा। स्कूल में बच्चों को सीख देने वाली एक महिला शिक्षक आज खुद सरकारी सिस्टम की लापरवाही के आगे बेबस है. अपने मृत पति के मेडिकल क्लेम, अंशदान और पेंशन के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुकी सीमा साहू ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई. विधायक ने जिम्मेदार अफसरों से बात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
पीड़ित महिला का आरोप है कि चार साल पहले उसने सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे. लेकिन न डीईओ कार्यालय और न बीईओ कार्यालय से कोई स्पष्ट जवाब मिला. कभी कहा जाता है “फाइल गायब है”, कभी कहा जाता है “जांच में है”, और वह महीने-दर-महीने दफ्तरों के चक्कर लगाती रह जाती है.