छत्तीसगढ़

इंफ्रास्ट्रक्चर और एकडमिक सुधार है पहली प्राथमिकताः डॉ. राजेंद्र लाकपाले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा के कुलपति डॉ. राजेंद्र लाकपाले ने कहा कि सरगुजा विवि अभी भी विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। जो मूलभुत सुविधाएं और माहौल पढ़ने और पढ़ाने वालों को मिलने चाहिए वह उन्हें नहीं मिल रहा है। इसके लिए विवि के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार की गुंजाइश है। जिसे ठीक करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। क्योंकि सुविधाएं अच्छी होगी तो एकडमिक सुधार अपने आप होगा। बतादें कि डॉ. राजेंद्र लाकपाले ने 11 नवंबर को विवि के कुलपति के पद पर ज्वाइन किया है।

डॉ.लाकपाले को 33 वर्षों का अनुसंधान एवं अध्यापन कार्य का अनुभव है। इनके 129 शोधपत्र विभिन्न अनुसंधान पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है तथा 120 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत किए गए है। मिलेट पर डॉ.लाकपाले ने एक पुस्तक भी प्रकाशित की है। इन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वे कई सोसाइटियो के फैलो भी है डॉ.लाकपाले को चीफ ट्रेनिंग आर्गेनाइजर कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव, उपलेखा नियंत्रक, एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च, अधिष्ठाता भाटापारा कृषि महाविद्यालय, विभागाध्यक्ष, निदेशक विस्तार एवं निदेशक प्रक्षेत्र जैसे पदों पर कार्य करने का प्रशासनिक अनुभव भी है। डॉ.लाकपाले को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एक विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया जाता है। लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश व बिहार की परीक्षाओं में आप विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किए जाते है। विभिन्न अकादमिक उद्देश्यों से आपने अमरीका, इटली व थाइलैंड की यात्राऐं की है।

डॉ. राजेंद्र लाकपाले की सरगुजा विवि का कुलपति बनाए जाने पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते व कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई दी। बतादें कि डॉ. राजेंद्र लाकपाले महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद है।