छत्तीसगढ़

वन व बिजली विभाग पर जमीन मालिक को फायदा पहुँचाने का आरोप, पेड़ काटने और पोल उखाड़ने पर भड़के लोग.

बिलासपुर – मंदिर चौक से इंदु चौक जाने वाले रास्ते पर एक निजी जमीन को फायदा पहुँचाने के आरोपों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी निजी व्यक्ति की मदद करने में लगे हुए हैं। पेड़ों की कटाई और बिजली के खंभा–ट्रांसफार्मर हटाने का काम बिना जरूरी सुरक्षा के किया जा रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

मंदिर चौक से इंदु चौक के बीच स्थित एक निजी भूमि को लेकर शहर में नया मामला गरमाया हुआ है। यहां पेड़ों की कटाई और बिजली विभाग की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक वन विभाग के कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के पेड़ काट रहे हैं। यहां तक कि कर्मचारी नंगी बिजली की तारों में फंसे पेड़ पर चढ़कर कटाई कर रहे हैं। यह सीधे-सीधे लापरवाही है और किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों का आरोप है कि सरकारी विभाग निजी व्यक्ति को फायदा पहुँचाने में लगे हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर और खंभे हटाने में लगे हैं ताकि निजी भूमि पर रास्ता और निर्माण आसान हो सके।

स्थानीय निवासी ने बताया यह जगह पहले क्रिश्चियन परिवार का बंगला था। जब से भूमि नए मालिक के पास आई है, बिजली विभाग पर उनका खास असर दिख रहा है। जब चाहे बिजली लाइन बंद करवा देते हैं, पेड़ कटवा देते हैं। यह बड़ा हरा पेड़ है, किसी को नुकसान नहीं कर रहा… लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति की सुविधा के लिए इसे काटा जा रहा है। सरकार एक तरफ कहती है पेड़ लगाओ, और दूसरी तरफ ऐसे पेड़ काटे जा रहे हैं ट्रांसफार्मर घर के अंदर तक हटाया जा रहा है क्या घर के अंदर बिजली विभाग ऑफिस बना दिया गया है?

पेड़ काटने वाले कर्मचारियों के पास न हेलमेट है, न रस्सी, न दस्ताने। नंगी तारों के बीच पेड़ काटना जान जोखिम में डालने जैसा है। लोगों की चिंता है कि अगर बिजली बंद नहीं की गई और कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा? स्थानीय लोग वन विभाग और बिजली विभाग दोनों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।मामला निजी भूमि पर हो रहे पेड़ों की कटाई, ट्रांसफार्मर हटाने और कथित रूप से निजी व्यक्ति को फायदा दिलाने से जुड़ा है। फिलहाल लोगों ने मांग की है कि प्रशासन पूरे मामले की जांच करे और बिना सुरक्षा साधनों के काम कर रहे कर्मचारियों को तुरंत रोका जाए।