सिमगा में श्री भगवान दत्तात्रेय तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठापना सोहळा 20 फरवरी से
रायुपर। रायपुर जिले के सिमगा बस्ती से करीब एक किमी रायपुर की ओर हाइवे से लगा हुआ कोतरी नाला पुल के पास भगवान दत्तात्रेय के मंदिर का निर्माण कराया गया है। जहां श्री भगवान दत्तात्रेय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठापना सोहळा 20 और 21 फरवरी को किया जाएगा।
मंदिर समिति के रंजीत भोसळे ने बताया कि सिमगा में बनाए गए श्री दत्तात्रेय सिद्ध शक्तिपीठ में तीन दिवसीय भगवान श्री दत्तात्रेय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठापना सोहळा 20 फरवरी से प्रारंभ होगा। प्रथम दिन शुक्रवार, 20 फरवरी को फाल्गुन शुक्ल तृतीया को मंगलाचरण, श्री महागणपती पूजन, पुण्याहवाचन, मातृका पूजन, कलश यात्रा, जलाधिवास, मंडप प्रवेश, पिठस्थ देवता स्थापना पूजन, अग्निस्थापना, होम हवन, शय्याधीवास, सांयकाळी पूजन व आरती होगी।
भोसळे ने आगे बताया कि दूसरे दिन शनिवार, 21 फरवरी को फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी को उत्सव मूर्ती व मुख्य मूर्ती महाअभिषेक, ग्रहमख, स्थापित देवता अभिषेक पूजन, ग्राम प्रदक्षिणा, प्रासाद वास्तू पीठ स्थापना पूजन, पर्याय होम हवन, वेदोक्त मंत्र पठन, धान्यादीवास, प्रासाद प्रोक्षण, पूजन व आरती होगी।
तीसरे दिन रविवार, 22 फरवरी को आनंदकारी दिवस के रुप में मनाया जाएगा। हिंदी तिथि के अनुसार फाल्गुन शुक्ल पंचमी को स्थापित देवता पूजन, वास्तू पूजन, होम हवन, मूर्ति न्यास, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठापना, वेदोक्त मंत्र पठन, षोडशोपचारे पूजन, कळसारोहण, पूर्णाहुती, महाआरती, आशीर्वचन और प्रसाद वितरण होगा।