महाराष्ट्र मंडल के नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का बालाघाट में मंचन आज
2025-12-26 12:36 PM
140
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का तीसरी बार मंचन शुक्रवार, 26 दिसंबर को बालाघाट में होने जा रहा है। 90 मिनट के मूल मराठी नाटक ‘मैं अनिकेत हूं में अनिकेत की केंद्रीय भूमिका शशि वरवंडकर ने और उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा का रोल डॉ. अनुराधा दुबे निभा रहीं हैं। इसके अलावा नाटक में चेतन दंडवते, दिलीप लांबे, प्रकाश खांडेकर, रंजन मोडक, प्रीता लाल, रविंद्र ठेंगडी, समीर टुल्लू, भारती पलसोदकर, विनोद राखुंडे, पंकज सराफ, डॉ. अभया जोगलेकर और श्याम सुंदर खंगन की अहम भूमिकाएं हैं।
मंच पर अदालत का जीवंत सेट अजय पोतदार और प्रकाश गुरव खड़ा करेंगे। नाटक 'में अनिकेत हूं' का मंचन मध्य प्रदेश के बालाघाट में नूतन कला निकेतन में शुक्रवार शाम 7:00 से होगा। नूतन कला निकेतन का चार दिवसीय 69वां सांस्कृतिक पर्व 26 दिसंबर से ही शुरू हो रहा है जो 29 दिसंबर तक एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा। इस सांस्कृतिक पर्व के पहले ही दिन महाराष्ट्र मंडल रायपुर का नाटक में अनिकेत हूं का मंचन रखा गया है।
बताते चलें कि 'मैं अनिकेतन हूं' का पहला मंचन चार अक्टूबर को महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में और दूसरा मंथन रायपुर एम्स के ऑडिटोरियम में नौ अक्टूबर को किया गया था। निदेशक शशि वरवंडकर के अनुसार नाटक 'मैं अनिकेत हूं' का चौथा मंचन 11 जनवरी को भिलाई में होगा।