बीएसपी में ‘सुरक्षा जागरूकता माह–2026’ का शुभारंभ, निदेशक प्रभारी ने फहराया सुरक्षा ध्वज
रायपुर। सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र ने 1 जनवरी 2026 को इस्पात भवन परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराकर संयंत्र बिरादरी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा ‘सुरक्षा जागरूकता माह–2026’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों से सुरक्षा को अपने दैनिक कार्य व्यवहार का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी परिस्थिति में उत्पादन से अधिक महत्वपूर्ण मानव जीवन है।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशकों द्वारा सुरक्षा ऑडिट शेड्यूल वार्षिक कैलेंडर–2026 का विमोचन किया गया। साथ ही कैलेंडर में चित्रित सुरक्षा पोस्टरों के कलाकारों से भेंट कर उनके योगदान की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिवर्ष जनवरी माह को ‘सुरक्षा जागरूकता माह’ के रूप में मनाया जाता है। ध्वजारोहण के पश्चात महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एस. सुनोव द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने, दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा सुरक्षा नियमों एवं मानकों के पालन का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने कहा कि संयंत्र के विभिन्न विभागों, इकाइयों एवं परियोजना क्षेत्रों में कार्यरत सभी नियमित एवं ठेका श्रमिकों की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सजगता, अनुशासन और सतर्कता ही संयंत्र की मजबूत सुरक्षा संस्कृति का आधार है। दुर्घटना मुक्त उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “सुरक्षा संस्कृति—सुरक्षा आज, कल और अनवरत” के सिद्धांत को आत्मसात करना आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र की पूरी बिरादरी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए दुर्घटना रहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगी।
इसी क्रम में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संयंत्र भवन में सुरक्षा ध्वज फहराया और सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) डी. सतपथी द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया। उन्होंने अपने संदेश में दुर्घटनाओं में कमी लाने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित सुरक्षा निरीक्षण तथा सुरक्षा निर्देशों के अक्षरशः पालन पर विशेष जोर दिया।