सुकमा-बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर
रायपुर। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है। दोनों ही इलाकों में मुठभेड़ के बाद जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में डीआरजी जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों को घेर लिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में डीवीसीएम मंगडू के भी शामिल होने की सूचना है। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ AK-47 और इंसास राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में अभी भी सर्च अभियान जारी है।
वहीं बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में भी डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। दोनों के शव और हथियार मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं। इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद जवानों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान नक्सलियों से आमना-सामना हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों की इस संयुक्त कार्रवाई को माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।