बिलासपुर के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सिलपहरी के ब्लॉक-बी, प्लॉट नंबर-4 स्थित श्री साईं ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक से भरे कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उससे उठता घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग ने गोदाम में रखे प्लास्टिक स्क्रैप को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस भीषण आगजनी के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, वहीं मिली जानकारी के अनुसार परिसर में प्लास्टिक कबाड़ का काम किया जाता है।