छत्तीसगढ़

भक्ति में डूबी बुजुर्ग महिला पर नशेड़ी का खूनी हमला, दो की हालत गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रविवार को राम मंदिर के समीप चल रहे सत्संग के दौरान एक नशे में धुत युवक ने उत्पात मचाते हुए बुजुर्ग महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाएं बुरी तरह घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राम मंदिर के पास मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाएं एकत्रित होकर सत्संग कर रही थीं। इसी बीच क्षेत्र का एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और महिलाओं से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब महिलाओं ने पैसे देने से साफ़ मना कर दिया, तो युवक हिंसक हो उठा।

पैसे न मिलने से तिलमिलाए आरोपी ने आव देखा न ताव और पास ही रखे डंडे को उठाकर बुजुर्ग महिलाओं पर हमला कर दिया। उसने महिलाओं के सिर और शरीर पर कई वार किए। इस अचानक हुए हमले से वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर आरोपी को पकड़ा।घटना की सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार घटना में दो बुजुर्ग महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल में जारी है।