छत्तीसगढ़

रायपुर-बिलासपुर में जीएसटी का छापा, इन कारोबारियों को यहां दी दबिश

रायपुर। जीएसटी चोरी के मामले में जीएसटी विभाग ने रायपुर और बिलासपुर में एक साथ छापामार कार्रवाई की। टैक्स चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। सेंट्रल जीएसटी की छापामार टीम ने मंगलवार सुबह राजधानी रायपुर में छापा मारा है। वहीं सोमवार को एक टीम ने बिलासपुर में छापामारी की थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के एक डेकोरेशन कारोबारी और उनके सीए के यहां जीएसटी की टीम ने दबिश दी। अशोका रत्न कैंपस के (बिल्डिंग -08) फ्लैट नंबर 403 में ड्रीम डेकोरेटर के मालिक के यहां सुबह 7 बजे जीएसटी अफसरों ने दबिश दी है। ये सभी चार गाडिय़ों में पहुंचे थे। करीब पांच घंटे तक घर में जांच और पूछताछ के बाद अधिकारी निकल गए। टीम ने दफ्तर और गोडाउन में भी पड़ताल की। फिलहाल जांच जारी है।

इसी कड़ी में जीएसटी की टीम ने सोमवार 6 फरवरी को बिलासपुर में छापेमारी की थी, जिसमें 78 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। कार्रवाई के बाद फर्म को 78 लाख रुपये टैक्स जमा करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बिलासपुर के संतोष टाइल्स और संतोष गैलरी में जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी। जहां से भारी मात्रा में टैक्स गड़बड़ी सामने आई थी, जिसके बाद संबंधित दुकान को टीम ने सील कर दिया था। जीएसटी की टीम की कार्रवाई के बाद आज 78 लाख का टैक्स जमा कराया गया है। वहां जब्त अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।