छत्तीसगढ़

सुकमा मुठभेड़ः नक्सल आपरेशन को एसपी ने किया लीड, मारा गया आठ लाख का इनामी नक्सली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से नक्सली मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा पुलिस की डीआरजी टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने खुद ऑपरेशन को लीड किया है। सोमवार की अल सुबह हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एललओएस कमांडर मड़कम एर्रा को मारने का दावा पुलिस ने किया है। मारे गए नक्सली के ऊपर आठ लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में तीन लाख की इनामी महिला नक्सली पोडियम भीमे को भी मार गिराने का दावा पुलिस कर रही है।

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोलापल्ली एलओएस कमांडर मडकम एर्रा (एरिया कमेटी मेंबर एवं डीवीसीएम आठ लाख इनामी नक्सली) अन्य नक्सलियों के साथ दंतेशपुरम के जंगलों में डेरा जमाए हैं। इस सूचना पर सुकमा की DRG टीम, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219 बटालियन व अन्य सुरक्षा बलों के साथ अलग अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी।

पुलिस के मुताबिक सर्चिंग ऑपरेशन के बाद वापसी के दौरान सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे नक्सलियों ने सुकमा पुलिस डीआरजी पार्टी पर हमला किया। जिस पर डीआरजी के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि घटनास्थल से दो नक्सल शव प्राप्त हुए हैं। जिसकी प्राथमिक पहचान  मड़कम एर्रा, एलओएस कमांडर और  एलओएस सदस्य पोडियम भीमे (महिला) के रूप में की गई है। जवानों ने घटनास्थल से  हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन एवम नक्सल सामग्री बरामद किया है।