रायपुर से दुर्ग पहुंची यात्री बस... पुलिस को तलाशी में मिला 15 करोड़ का सोना... क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर
2023-05-14 12:33 PM
207
रायपुर। राजधानी से दुर्ग के लिए रवाना हुई एक यात्री बस की तलाशी लेने पर दुर्ग पुलिस ने 21 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया। इसकी वर्तमान कीमत 15 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में करोड़ों का सोना बरामद होना, पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला था। पुलिस के मुताबिक सोने को तस्करी के माल की तरह से रैप किया गया था, जिसकी वजह से पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसकी पड़ताल के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन हाथ 21 किलो सोना लगा।
सोना जब्त होने की सूचना मिलते ही सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सांखला दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के दफ्तर पहुंचे, जहां पर उन्होंने बताया कि जब्त किया गया पूरा सोना रायपुर के सराफा व्यापारियों का है। बकायदा उस पूरे सोने का बिल भी पुलिस को वेरिफिकशन के लिए दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उस सोने को कारोबारियों के हवाले कर दिया।
इस लापरवाही की क्या थी वजह
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सांखला के साथ रायपुर के सन एन सन ज्वेलर्स और गोल्छा ब्रदर्स के संचालक भी दुर्ग पहुंचे। उन्होंने पूरे सोने का बिल दिखाया और बताया कि ये सोना मुंबई और जयपुर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने सोना उनके हवाले कर दिया। दुर्ग पुलिस के मुताबिक बस में रखे बैग में 7 अलग-अलग पार्सल में सोना पाया गया। 2 पार्सल खुले थे। इन पैकेट में सोने के जेवरात और कच्चा सोना भरा हुआ था। तौल करने पर कुल सोने का वजन 21.6 किलोग्राम पाया गया। पूछताछ करने पर पूरा सोना रायपुर और राजनांदगांव के अलग-अलग सराफा व्यापारियों का बताया गया। जिनकी मुंबई, सूरत, कोलकाता और जयपुर में डिलीवरी होनी थी। बताया कि कार्गो वाले अभी माल ले नहीं जा रहे हैं। कूरियल फ्लाइट बंद होने के चलते मजबूरी में बस से सोना भेजा जा रहा था।