छत्तीसगढ़ में एक और भीषण सड़क हादसा... बोलेरो सवार 6 लोगों की मौत... सीएम ने 4—4 लाख के आर्थिक मदद की घोषणा की
2023-05-15 11:59 AM
233
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। यह हादसा रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर हुआ है, जहां एक ट्रक ने पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बलौदा बाजार में हुए इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई है। यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है। पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग रविवार को परसदा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां से वे रात को करीब 11 बजे के आस-पास लौट रहे थे। इसी दौरान गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में यह हादसा हो गया है।
घटना की जानकारी मिलती ही कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना। कलेक्टर चंदन कुमार ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के सम्पर्क में हैं।
उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।
इन लोगों की हुई मौत
1-धनेश्वरी 2-प्रभा नायक 3-अगर बाई 4-घनश्याम फेकर 5-शान्ति फेकर 6-हेमा ध्रुव