छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा... मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने नई बहूओं को किया जागरूक... किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तो चुनावी मोड में आ ही चुकी हैं लेकिन निर्वाचन आयोग भी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, EVM वेयरहाउस समेत मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही मतदाताओं को जागरूकर भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले चुनावी तैयारियों को लेकर अंबिकापुर पहुंची और यहां नई बहुओं का सम्मान कर उन्हे मतदान के लिए प्रेरित किया। अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को कंगाले ने मतदान केंद्रों और ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यहां के मतदान केंद्र 71, 72 शासकीय कन्या शाला अम्बिकापुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, विशेष पुनरीक्षण अर्हता के तहत नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की जानकारी ली।

उन्होंने नवीन मतदाताओं के सूची में अपडेशन और फोटो डुप्लीकेशन के संबंध में उनके डिलीट किये जाने पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में लिंगानुपात गैप को कम करना और 18 साल की उम्र पूरी कर चुकी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का काम प्राथमिकता के साथ किए जाने के निर्देश दिए।

स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आयोजित नवविवाहित वधुओं के सम्मान कार्यक्रम में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुईं। उन्होंने रोली, चंदन लगाकर और शॉल भेंट कर नववधुओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाएं जब नववधू बनकर घर में प्रवेश करती हैं, तो घर-परिवार को बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है।

इसी तरह देश के निर्माण में भी उनकी सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए महिलाओं को निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने इस मौके पर मतदान के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता की शपथ सभी को दिलाई। इस कार्यक्रम में 22 नवविवाहित वधुओं को सम्मानित किया गया।