छत्तीसगढ़ में रहे इस आईपीएस को बनाया गया अमित शाह के निज सचिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस नीरज बंसोड को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस नीरज बंसोड को केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह का निज सचिव बनाया गया है। इसका आदेश भारत सरकार के कार्मक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भी इसे मंजूरी दे दी है।
बता दें कि 2008 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज बंसोड़ छत्तीसगढ़ के कवर्धा, सुकमा और जांजगीर-चांपा में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पिछले साल ही आईएएस नीरज बंसोड़ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट में डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तो वहीं अब उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री का निजी सचिव बना दिया गया है।