छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य केंद्र में ताला, डॉक्टर ने पेड़ के नीचे कराया महिला का प्रसव

रायपुर। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कर्मी बेहद लापरवाह रहते है, इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वन्य ग्राम कोरकोमा में देखने को मिला, जहां दस बिस्तर के अस्पताल में ताला लटकने की वजह से गर्भवती महिला का प्रसव पेड़ के नीचे ही कराना पड़ा।

दरअसल इस अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ चाबी लेकर नदारद हो गया था और मोबाईल भी रिसीव नहीं कर रहा था। मैसेज करने के बाद भी उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस स्थिति में अस्पताल के चिकित्सक और आरएमए भी खुद को लाचार पते हुए मूक दर्शक बनकर बदहाल स्वास्थ्य सुविधा का तमाशा देखते रहे।

बताया जा रहा है कि पास ग्राम दरगा से धन सिंह कंवर अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए कोरकोमा स्थित अस्पताल पहुंचा था लेकिन नर्सिंग स्टाफ की गैरमौजूदगी के चलते अस्पताल में ताला लटका रहा, लिहाजा मजबूरी में महिला का प्रसव पेड़ के नीचे ही कराना पड़ा। इस दौरान यहां मौजूद डॉ एमएल भारिया और RMA ने जरुरी मदद की। मगर इस घटना ने सोचने को मजबूर कर दिया है कि अगर इस दौरान जच्चा और बच्चा को कुछ हो जाता तो उसका जवाबदेह कौन होता..?