छत्तीसगढ़

दो पंचायत सचिव को गोबर खरीदी में लापरवाही पड़ी भारी

कोंडागांव। कोंडागांव जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शासन की महत्वाकांझी योजना गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण दोनों पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।

मामला कोण्डागांव जिले के माकड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत उलेरा और बेलगांव-2 का है। जहां पर उलेरा का लालसाय मरकाम और बेलगांव-2 का सुमिल कुमार शोरी को निलंबित कर दिया गया है। जो की बीते कुछ समय से पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे।

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों पंचायत सचिव को गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने इन दोनों का निलंबन आदेश जारी किया है।