छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत तीन घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में आम पेड़ नीचे खड़े तीन युवकों पर आसमानी कहर बरपा है। तीनों युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हो गई। 
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम आंधी बारिश के चलते तीनों युवक आम के पेड़ के नीचे खड़े थे। बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
बताया जा रहा है कि भरतपुर विकासखंड स्थित बड़गांवकला के पंडोपारा की घटना है. कोटाडोल थाना क्षेत्र की घटना है. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है.