छत्तीसगढ़

केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत,

रायपुर। अंबिकापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी हैं, यहां केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे 3 जून को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
मृतक कैदी का नाम पादुम पहाड़ी उम्र 48 साल हैं, जो राजपुर अंतर्गत चिलमा खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा हैं। उसे साल 2015 हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद से वह रामानुजगंज जेल से केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।