छत्तीसगढ़

पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत... बाइक सवार एक युवक की मौत... दूसरा बुरी तरह घायल

तखतपुर। पिकअप और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी की है।

मृतक की पहचान ग्राम केस्टरपुर निवासी छन्नूलाल भास्कर के रूप में हुई है। युवक ट्रैक्टर पार्ट्स खरीदने बिलासपुर गया था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को मरचुरी भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।