छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में विधायक के साले की मौत... भतीजी सहित तीन अन्य घायल... उपचार जारी

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के साले की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए और रास्ते से ही लौट आए। हादसे में विधायक के साले की बेटी और 2 युवकों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम गम्हरिया निवासी कामेश्वर सिंह (45 वर्ष) कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के साले थे। वे अपनी बेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता सिंह को छोड़ने स्कूटी से विजयनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे थे। वे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर ग्राम महावीरगंज के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार दो युवकों संजय राम (30 वर्ष) और संजू राम (34 वर्ष) से उनकी स्कूटी की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में चारों सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से विधायक के साले कामेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी अनीता सिंह और बाइक सवार संजय व संजू राम को गंभीर चोट आई। हादसे के बाद चारों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों घायलों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।