सड़क हादसे में माजदा में लगी आग, माजदा चालाक और परिचालक की जलने से मौत
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा कोरबा रोड में देर रात सड़क हादसा हो गया। हादसे में हाईवा और माजदा की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे माजदा में भीषण आग लग गई। हादसा उतना भयनक थी की माजदा में बैठे चालाक और परिचालक की जलने से मौत हो गई। जिनके शव को क्रेन की मदद निकाला गया। दोनो मृतक लछनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक माजदा में प्लास्टिक भरा था और हाईवा में कोयला लोड था. इस हादसे में हाइवा में भरे कोयले में भी आग लग गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।