पारिजात कालोनी में तड़के चार बजे पहुंची पुलिस, 7 महिलाओं सहित 25 संदिग्धों से हो रही पूछताछ
2023-06-18 01:11 PM
279
रायपुर। छत्तीगसढ़ के भिलाई शहर स्थित तालपुरी इंटरनेशनल के पारिजात कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियों की मिल रही शिकायत पर पुलिस समेत दुर्ग के उच्चाधिकारियों ने तड़के 4 बजे धावा बोला। जांच-पड़ताल में 7 महिलाओं समेत 25 संदिग्धों को पूछताछ किया जा रहा है। इस दौरान 25 लावारिस गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। बता दें कि यहां कई ऐसे लोग किराए पर रह रहे थे, जिनके बारे में पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी। इनमें से कुछ के विभिन्न आपराधिक मामलों में नाम भी दर्ज हैं। कई और गैरकानूनी कामों की भी जानकारी एसपी शलभ सिन्हा तक भी पहुंची थी।
कॉलोनी में कार्रवाई के लिए एसपी ने टीम तैयार की थी, जिसमें 8 राजपत्रित अधिकारी, 15 थाना प्रभारियों के साथ ही 100 से ज्यादा पुलिस के जवान थे। एसएसपी संजय कुमार ध्रुव के निर्देशन में पहुंची टीम ने इंटरनेशन कालोनी के परिजात फ्लैट में जांच कार्यवाही शुरू की। इस दौरान कई संदिग्ध पाए गए जो बिना आईडी के और बिना थाने में सूचना दिए किराए पर रह रहे थे। उनकी जांच थाना भिलाई नगर द्वारा की जा रही है।
पुलिस की जांच में कई गाड़ियां ऐसी भी पाई गई हैं जिनके मालिक का अता-पता नहीं है। माना जा रहा है कि इन्हें चोरी करके लाया गया होगा। ऐसी स्थिति में इन्हें इस्तेमाल करने वाले आगे नहीं आए। लिहाजा कुल 14 गाड़ियों को कब्जे में लेकर उन्हें भी थाने लाया गया। इसके लिए बाकायदा लिफ्टर मंगाकर लोड किया गया।