CG CRIME : खुलेआम हेरोइन बेचते महिला गिरफ्तार... पति पंजाब से लाता और पत्नी चबुतरे में बैठकर बेचती... ऐसे चल रहा था गोरखधंधा
2023-06-19 10:47 AM
125
छत्तीसगढ़ का वीआईपी जिला दुर्ग में आये दिन नशे का कारोबार करने वाले लोगों को दुर्ग पुलिस पकड़ रही है इसके बावजूद नशे का कारोबार करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अब इस वीआईपी जिले में बड़े शहरों में किए जाने वाले नशा का कारोबार किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस ने ऐसे ही अवैध नशे का कारोबार करने वाले एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और ब्राउन शुगर बरामद किए हैं। जिसकी कीमत बाजार में लगभग 9 लाख के करीब है।
दरअसल दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इस बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमनगर कैम्प-1 भिलाई निवासी नुतन सिंग नाम की महिला अपने घर के चबुतरे में अवैध रूप से एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर ब्रिक्री कर रही है। इस सूचना पर दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा अधिकारियों की एक टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया।
रंगे हाथ पकड़ाई महिला
एसपी के निर्देश के बाद वैशाली नगर थाना के प्रभारी अपनी टीम लेकर मुखबिर के बताए हुए जगह पर पहुँची और मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया के आधार पर एक महिला को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। उसके बाद पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की जिसने अपने नाम नुतन सिंग बताया और प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई की रहने वाली बतायी। पुलिस ने जब उस महिला की तलाशी ली तो उसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक स्टील गोल डिब्बा में भरा हेरोईन मिला। इसका कुल वजन 147.860 ग्राम कीमती 7,40,000 रूपये है। इसके अलावा बिक्री में तौल के इस्तेमाल किए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फाईल और नगदी 24070 रुपये जप्त किया गया। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका दूसरा पति दलबीर सिंग पंजाब से हेरोइन (चिट्टा) खरीद कर लाकर बिक्री करने को देता था।
पंजाब से जुड़ा नशे का तार
आरोपी महिला के बताए अनुसार पुलिस ने तत्काल महिला के पति दलबीर सिंह को हिरासत में लिया। आरोपी दलबीर सिंग ने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन (चिट्टा) खुद पंजाब से लाकर देता है और इसे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व अन्य जगहों पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी दलबीर सिंह के कब्जे से 2 मोबाईल और मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री की रकम नगदी 45720 रूपये जप्त किया है।