छत्तीसगढ़

मोबाईल में बात कर रहा था यात्री बस का ड्राइवर… पुल से टकराई बस, 26 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस पुल से जा टकराई। इस हादसे में 26 लोग घायल हो गए हैं। वहीं आठ यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।

बता दें कि बदन बस सर्विस की बस सोमवार सुबह घरघोड़ा से लैलूंगा की ओर जा रही थी। बस घरघोड़ा थाना क्षेत्र के दर्रीडिपा के पास पहुंची थी। इसी बीच वाहन चालक ने लापरवाही बरतते हुए मोबाइल पर बात करने लगा, जिससे उनका ध्यान रास्ते से हट गया और बस अनियंत्रित होकर रेलवे द्वारा निर्मित ब्रिज की रेलिंग से जा टकराई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।

दुर्घटना में 24 सवार घायल हो गए, वहीं बस टकराने से खिड़की से नीचे पुल में जा गिरे दो यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।