छत्तीसगढ़

CG BREAKING : ट्रांसपोर्ट नगर के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग... दमकल वाहनों की मशक्कत जारी... परिसर में फंसे दर्जनों लोग

कोरबा। जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है। काम्प्लेक्स के लगभग एक दर्जन दुकानों में आग लग गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है। बताया जा रहा है काम्प्लेक्स के उपर बैंक, एलआईसी ऑफिस में कई लोग फंसे हुए है। जिन्हें बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कमर्शियल काम्प्लेक्स के बैंक, इलेक्ट्रॉनिक, स्टेशनरी समेत एक दर्जन दुकानों में भीषण आग लगी है। वहीं बैंक एलआईसी ऑफिस समेत ऊपर के कांप्लेक्स में कई लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी है। आग लगने का कारन शॉर्ट सर्किट के वजह से बताई जा रही है। आग की चपेट में आने वाली दुकानों में बैंक और एलआईसी का ऑफिस भी शामिल है। आग पर काबू पाने का प्रयास दमकल की टीम कर रही है। पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं।