छत्तीसगढ़

CG CRIME : हवलदारों के बीच मजाक बन गया विवाद... ASI ने कराई सुलह... तो हवलदार ने बेटे को बुलाकर करा दी पिटाई

भिलाई। बेटे को बुलाकर मारपीट करने हवलदार यशवंत ठाकुर को किया एसपी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल, बीती शाम एएसआई गुप्तेश्वर, हवलदार यशवंत और प्रेम सिंह ड्यूटी के बाद सिविक में बैठे थे। इसी बीच हंसी मजाक की बात वाद विवाद तक बढ़ गई और दोनों हवलदार आपस में लड़ने लगे तब ASI गुप्तेश्वर ने सुलह कराई। इसके बाद हवलदार प्रेम सिंह लौट गया। इसी बीच हवलदार ने अपने बेटे को बुलाया और उसके दोस्तों ने मिलकर ASI गुप्तेश्वर की पिटाई कर दी।

इस पूरे मामले में ASI को काफी चोटें आई और बीच-बचाव करने वाले एक अन्य साथी भी घायल हो गया है। पूरा मामला थाने तक पहुंचा और एएसआई को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले में एसपी शलभ सिन्हा ने देर रात हवलदार यशवंत को निलंबित कर दिया है और भिलाई नगर कोतवाली को मामला दर्ज कर विभागीय जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।