CG CRIME : हवलदारों के बीच मजाक बन गया विवाद... ASI ने कराई सुलह... तो हवलदार ने बेटे को बुलाकर करा दी पिटाई
इस पूरे मामले में ASI को काफी चोटें आई और बीच-बचाव करने वाले एक अन्य साथी भी घायल हो गया है। पूरा मामला थाने तक पहुंचा और एएसआई को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले में एसपी शलभ सिन्हा ने देर रात हवलदार यशवंत को निलंबित कर दिया है और भिलाई नगर कोतवाली को मामला दर्ज कर विभागीय जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।