छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता की कार का एक्सीडेंट... दोनों कार के उड़े परखच्चे... गनीमत बच गई जान
2023-06-24 12:53 PM
250
कोरबा। छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसों के बीच एक भाजपा नेता की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया है। हादसा देर रात हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि गाड़ी का एयर बैग खुलने से किसी तरह की बड़ी जान माल की हानि नहीं हुई है। जिन गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ है उसमे से एक गाड़ी भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल की है।
बताया जा रहा है कि दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी जूनियर क्लब के पास देर रात लगभग 1:00 बजे दो कारें आपस में टकरा गई। हादसे के बाद एक कार डिवाइडर से भी जा टकराई। दोनों वाहनों के टकराते ही एयर बैग खुल गए, जिससे कार में सवार लोगों की जान बच गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों और भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल को चोटें आई है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
आस पास के लोगों ने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को थाना भेजवा दिया है वहीँ मामले की जाँच की जा रही है।