छत्तीसगढ़

स्कूल खुलते ही बच्चों को मधुमक्खियों का हमला, 12 बच्चे को मारा डंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से नये शिक्षण सत्र की शुरूआत हुई है। इसी बीच स्कूली बच्चों को लेकर कांकेर से बड़ी खबर आ रही हैबताया जा रहा है कि यहां भानुप्रतापपुर इलाके के प्राथमिक शाला करमोती के 12 बच्चों को मधुमक्खी ने डंक मार दिया है। जिससे सभी बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में इलाज के लिये ले जाया गया।जहाँ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरा भी बच्चों का हाल जानने पहुँचे।

जानकारी के मुताबिक पुरा मामला कांकेर के भानुप्रतापपुर इलाके के करमोती गाँव का है। जहाँ के प्राथमिक शाला में नये शिक्षण 2023 – 24 के पहले दिन बच्चे उत्साह के साथ स्कुल गये हुए थे। तभी शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कुल के छत पर डेरा जमाये बैठे मधुमक्खियों का झुंड छत्ते से उड़कर आया और करीब दर्जन बच्चों पर हमला कर डंक मार दिया जिससे सभी बच्चे घायल हो गये। बच्चों की उम्र 7 से 12 वर्ष बताई जा रही है।