CG Cabinet Meeting: चुनावी बजट से पहले भूपेश कैबिनेट से सौगातों की उम्मीदें
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी बजट से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक से सौगातों का उम्मीद लगाई जा रही है। आने वाले सोमवार यानी 20 फरवरी को होने वाली भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
20 फरवरी की दोपहर भूपेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। वहीं बजट प्रस्तावों और राज्यपाल के अभिभाषण पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में होना है, लिहाजा कैबिनेट में मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारियों पर भी चर्चा हो सकती है। कई कर्मचारी शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं। ऐसे में बजट प्रस्तावों में विभागों से कर्मचारियों के संदर्भ में आये प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
छत्तीसगढ़ सबसे बड़े और ज्वलंत मुद्दे आरक्षण विधेयक को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। दरअसल दिसंबर से ही राजभवन में आरक्षण विधेयक अटका पड़ा है, ऐसे में जबकि राज्यपाल अनुसूईया उईके का मणिपुर तबादला हो गया है और नये राज्यपाल हरिचंदन कमान संभालने वाले हैं। तो नये राज्यपाल से मिलकर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया जा सकता है। चर्चा है कि 20 फरवरी के बाद राज्यपाल हरिचंदन छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।