छत्तीसगढ़

CG BREAKING : बारिश के पानी में बह गई सड़क... 15 से ज्यादा गांव से टूटा संपर्क... मुसीबत का पैगाम

कोरबा। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का जो सिलसिला शुरु हुआ है, थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में फुहारों के साथ मौसम में ठंडक पड़ गई है, तो कुछ हिस्सों में तेज बारिश की वजह से घरों में पानी घुस आए हैं, तो कहीं सड़क ही पानी के साथ बह गई है। 

ताजा मामला कोरबाल जिले से सामने आया है, जहां पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है। सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण इस पर आधारित लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क आवागमन के मामले में टूट गया है।

कोरबा जिले के पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे बह गया। पिछले वर्ष भी यह सड़क बह गई थी। सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्राम वासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय करनी पड़ेगी।