छत्तीसगढ़

BIG BREAKING : अंबिकापुर सैनिक स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत... स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी... पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजी गई लाश

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां संचालित सैनिक स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्र का नाम ऋषभ धारिया है, जो बिलासपुर का रहने वाला था। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक सप्ताहभर पहले ही छात्र ऋषभ का दाखिला छठवीं कक्षा में हुआ था और अब उसकी मौत की खबर सामने आ रही है। छात्र की मौत के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है। 

छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है, जो अंबिकापुर के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन मीडिया के सामने मामले को बताने से परहेज किया जा रहा है। 

आलम यह है कि सैनिक स्कूल की कर्नल मिताली ने पहले पत्रकारों को कवरेज करने से मना कर दिया, उसके बाद कैमरा छिनने का भी प्रयास किया गया। बहरहाल छात्र की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है और उसके परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।