छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने की उपसरपंच और शिक्षादूत की हत्या, दोनों पर था पुलिस की मुखबिरी का शक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने उपसरपंच और शिक्षादूत की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों को हत्या पुलिस की मुखबिरी के शक में की गई है।

जानकारी के अनुसार, ताड़मेटला पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा, और शिक्षादूत कवासी सुक्का की हत्या नक्सलियों ने की है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने उप सरपंच समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। यह सभी 10 दिनों तक नक्सलियों के पास थे। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी। ताड़मेटला गांव के ग्रामीणों ने इस घटना की पुष्टि की है। और दोनों मृतकों के शव को लाया गया है।