नारायणपुर में देखने को मिली पालतु कुत्ते की वफादारी, भालू से बचाई मालिक की जान
रायपुर। पालतू जानवरों की अपने मालिक के प्रति वफादारी सुनने को काफी मिलती है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में ऐसी ही एक वफादारी देखने को मिली। जहां एक पालतू कुत्ते ने अपनी वफ़ादारी को बखूबी साबित किया। दरअसल छोटे डोंगर के तुरुसमेटा इलाके में एक ग्रामीण घासिया राम अपने मवेशी को ढूंढने जंगल में चला गया था। तभी अचानक एक मादा भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। तब उसके पालतू कुत्ते ने उसकी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण घसिया के साथ उसके दो भाई भी थे। दोनों मौके से भाग गए। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने साबित कर दिया की इंसानों से अधिक कुत्ते वफादार होते हैं। घसियाराम की चीख पुकार सुनकर उनका कुत्ता मौके पर पहुंच गया और मादा भालू से लड़ने लगा। यह कुत्ता भालू से लगातार लड़ता रहा जब तक मादा भालू भाग न गई। आखिर में भालू वहां से भाग गई। और घसियाराम की जान बच गई। इसके घटना के बाद से पूरे गांव में इस किस्से की चर्चा हो रही है।