छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक के बीच ट्रक में लगी आग... दोनों ओर थम गई ट्रेन की रफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की इमरजेंसी रिलीफ व्हीकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैक को क्लियर करवाया। इस घटना के कारण इस रूट की कई ट्रेनें आउटर या स्टेशनों में रोक दी गई थी। बीती रात से यात्री ट्रेनों में ही फंसे रहे। हालांकि ट्रैक क्लियर होने के बाद अब ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। वहीं हाईवे पर फिर से आवागमन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में टायर लोड था और गाड़ी ओवरलोड थी, जिसकी वजह से गाड़ी ओएचई तार से टकरा गई और आग लग गई।#WATCH छत्तीसगढ़: सक्ती ज़िले के सकरेली रेलवे फाटक के बीच ट्रक फंसने और उसमें आग लगने की वजह से रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे पर 7 घंटे तक जाम रहा। दमकल वाहनों के आग बुझाने एवं जेसीबी वाहन से ट्रैक को खाली कराए जाने के बाद रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे सामान्य हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
सकरेली फाटक के पास… pic.twitter.com/99wOc5XqBe