एक बार फिर मेटेंनेस के कारण छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रूट्स पर कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है। 2 से 5 जुलाई तक नैला यार्ड में आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा, ऐसे में रायगढ़-बिलासपुर के बीच चलने वाले मेमू लोकल को रद्द किया जा रहा है। इसी तरह कोरबा से चलने वाली मेमू लोकल भी कैंसिल रहेगी। इस दौरान रायगढ़ से बिलासपुर तक जाने के लिए लोकल ट्रेन वाले यात्रियों को मशक्कत करनी होगी। चूंकि यह ट्रेन दिन भर अप- डाउन करती है, ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस कार्य के पूरा होते ही सभी गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इस रूट पर 2 से 5 जुलाई तक बिलासपुर और रायगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर- रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 2 से 5 जुलाई तक बिलासपुर और गेवरारोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर- गेवरारोड- बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।